
विलियम्स की "रसीद काटकर" कोहली ने किया दो साल पुराना हिसाब चुकता, देखें दोनों वीडियो
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 में भारत की जीत से ज्यादा कोहली के उस स्टाइल की बात हो रही है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के केसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाकर किया।
स्टेडियम में बैठे दर्शक हों या घर पर टीवी पर मैच देख रही जनता, हर कोई बस यही जानना चाह रहा था कि आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्यों किया।
तो आइये जानते हैं कि कोहली ने ऐसा क्यों किया।
बदला
कोहली ने लिया 2017 टी-20 का बदला
विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद कोहली ने वो सेलिब्रेशन किया, जो विलियम्स हमेशा विकेट लेने के बाद करते हैं।
कोहली ने जब ऐसा किया तो सभी को लगा था कि उन्होंने विलियम्स के सेलिब्रेशन की कॉपी की है। लेकिन बात कुछ और ही थी।
दरअसल, कोहली ने मैच के बाद बताया कि 2017 में जमैका टी-20 में विलियम्स ने उन्हें आउट करके ऐसा सेलिब्रेशन किया था, तो उन्होंने बस अपने स्टाइल में उसका जवाब दिया।
ट्विटर पोस्ट
देखें, किस तरह विराट कोहली ने केसरिक विलियम्स से लिया बदला
Another Day Another Celebration King Kohli 👑#TeamIndia #INDvWI #ViratKohli #KingKohli #Celebration
— MD.Sharique (@IamMDsharique) December 6, 2019
Video by https://t.co/2Li4qZJKpZ pic.twitter.com/mquJRr3YKI
सेलिब्रेशन
कोहली ने बताया, आखिर क्यों काटी विलियम्स की पर्ची
अपने सेलिब्रेशन को लेकर मैच के बाद कोहली ने कहा, "यह CPL में केसरिक विलियम्स के सेलिब्रेशन के बारे में नहीं था, बल्कि उसने ऐसा मेरे साथ साल 2017 में जमैका में किया था। जब उसने मुझे आउट किया था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उसे उसी का जवाब दिया, लेकिन ये सिर्फ मैदान पर ही था, अंत में हम हम दोनों ने हाथ मिलाया। यही क्रिकेट है, हम मैदान पर प्रतिस्पर्धी होते हैं, लेकिन विरोधियों का सम्मान भी करते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
2017 में कोहली का विकेट लेकर इस तरह विलियम्स ने किया था सेलिब्रेशन
'[Kesrick] Williams had given me the notebook when he dismissed me in Jamaica [in 2017], so I remembered it from there. We gave each other a high-five later. Play hard but respect the opponent' - Virat Kohli 🙌 #INDvWI #masterclass #revenge pic.twitter.com/pkCUCMDfcO
— श्रीमान जॉन E (@enigmaticjohny) December 6, 2019
रिकॉर्ड
मैच में कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड
कोहली ने 50 गेंदो में छह चौके और उतने ही छक्कों की मदद से 94* रनों की पारी खेली। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली का यह सर्वाधिक स्कोर है।
इसके साथ ही कोहली टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (23) बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए।
कोहली के नाम अब टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2,544 रन हो गए हैं। इसके साथ ही वह सबसे कम (68) पारियों में इस फॉर्मेट में 2,500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए।
'मैन ऑफ् द मैच'
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ् द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बनें कोहली
कोहली (94*) की दमदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ् द मैच' का खिताब मिला। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह 12वां मौका था जब उन्हें यह अवॉर्ड मिला।
इसके साथ ही कोहली अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के साथ संयुक्त रूप से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ् द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान शाहिद अफरीदी (11) हैं।
लेखा-जोखा
पहले टी-20 में इस तरह भारत को मिली जीत
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में वेस्टइंडीज़ ने पहले खेलते हुए 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 30 रनों पर ही रोहित शर्मा (08) का विकेट गवां दिया, लेकिन इसके बाद केएल राहुल (62) और कोहली (94*) ने 100 रनों की साझेदारी की और फिर भारत ने आठ गेंद शेष रहते ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का अपना सबसे बड़ा रन चेज़ कर लिया।