
भारतीय टीम आखिरी बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टेस्ट कब खेली?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह चुके थे। ऐसे में कोहली सिर्फ वनडे में खेलते हुए दिखेंगे।
हाल ही में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से संन्यास लिया था। ऐसे में अब भारतीय टेस्ट टीम इन दोनों दिग्गजों के बिना नजर आएगी।
इस बीच अब उस आखिरी मैच के बारे में जानते हैं, जब भारतीय टीम रोहित और कोहली के बिना खेली थी।
2022
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आखिरी बार बिना रोहित और कोहली के खेली थी भारतीय टीम
आखिरी बार 2022 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोहान्सबर्ग में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला, जिसमें न तो कोहली और न ही रोहित खेले थे।
दरअसल, उस समय टीम की कप्तानी करने वाले कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण मैच नहीं खेले थे। वहीं रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।
उस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था।
इंग्लैंड
इंग्लैंड दौरे पर गिल हो सकते हैं कप्तान
भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान नियुक्त करना है।
ऐसी प्रबल संभावना है कि शुभमन गिल टीम के अगले कप्तान बनाए जाएंगे।
ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम अपनी चुनौती पेश करती हुई नजर आ सकती है।
लम्बे अंतराल के बाद कोहली या रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम टेस्ट में खेलेगी।
करियर
कैसा रहा था कोहली और रोहित का टेस्ट करियर?
कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए थे। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है।
कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे। इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
आखिरी टेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित और कोहली ने खेले अपने आखिरी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने घर पर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में हराया था।
उस सीरीज में रोहित और कोहली ने अपने-अपने आखिरी टेस्ट खेले।
रोहित ने मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें 3 और 9 रन के स्कोर किए।
कोहली ने सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रन के स्कोर किए थे। इन दोनों ही टेस्ट में भारत को हार मिली थी।