WWE: जानें, रेसलिंग सुपरस्टार बनने से पहले क्या करते थे ये सुपरस्टार्स
WWE सुपरस्टार्स को टीवी पर या फिर लाइव देखकर लोगों को लगता होगा कि इनकी जिंदगी कितनी अच्छी है, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इन सुपरस्टार्स ने काफी संघर्ष किया है। रेसलिंग जगत का बड़ा नाम बनने के बाद लोग सिर्फ उस सुपरस्टार को जानते हैं और कोई उनकी पिछली जिंदगी के बारे में शायद ही जानता हो। जानें, WWE में आने से पहले क्या करते थे ये 5 बड़े रेसलिंग सुपरस्टार्स।
'द ग्रेट खली' बनने से पहले पुलिस थे दलीप सिंह
'द ग्रेट खली', जिनका वास्तविक नाम दलीप सिंह राणा है, को कौन नहीं जानता। भारतीय पहलवान ने WWE में अपना डंका खूब बजाया है। खली का शरीर देखकर ही लोग डर जाते थे और यह भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल है कि खली पहले भारत में पुलिस थे। आप खुद सोचिए खली जैसा भारी भरकम शरीर वाला पुलिस कैसे किसी अपराधी को दौड़ाकर पकड़ेगा, लेकिन WWE के लिए तो खली बिल्कुल परफेक्ट थे।
बंदरगाह पर लोडिंग का काम करते थे स्टोन कोल्ड
स्टोन कोल्ड ने एटीट्यूड एरा में जो काम किया था उसके बल पर WWE आज भी खुद को मजबूत बना रही है। हालांकि, स्टोन कोल्ड ने काफी संघर्ष किया है। शुरुआती दिनों में वह बंदरगाह पर लोडिंग का काम करते थे और खुद से मैच बुक करके अकेले फाइट करने जाते थे। शायद इन्हीं संघर्षों ने स्टोन कोल्ड में वह एटीट्यूड जगाया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।
खेती-किसानी करते थे ब्रॉक लेसनर
सुपलेक्स सिटी के नाम से मशहूर द बीस्ट ब्रॉक लेसनर फार्म में किसानी का काम करते थे। कॉलेज में रेसलिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लेसनर को WWE आने के बाद काफी ज़्यादा पुश मिला और वह WWE तथा UFC दोनों के स्टार बन गए। हालांकि, लेसनर जैसे बीस्ट का खेतों में काम करना सुनना हर रेसलिंग फैन के लिए काफी चौंकाने वाला और काफी मजाकिया बात है।
बाउंसर थे WWE के ये हाल ऑफ फेमर
स्कॉट हाल WWE के हाल ऑफ फेमर हैं। वह कंपनी का काफी बड़ा नाम थे और उन्होंने कई यादगार मुकाबले लड़े हैं। हालांकि, उनका रेसलिंग बिजनेस में आना काफी नाटकीय रहा था। स्कॉट एक बार में बाउंसर का काम करते थे और उनके तगड़े शरीर को देखते हुए लोगों ने उन्हें रेसलिंग के लिए परफेक्ट समझा। इसके बाद स्कॉट WWE में आ गए और उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी को पीछे छोड़ते हुए खुद को रेसलिंग स्टार बना लिया।
बैंड के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड
आयरलैंड काफी खूबसूरत जगह है और शीमस भी वहीं के हैं। आयरलैंड की काफी मशहूर चीज है वहां का U2 बैंड। रेसलिंग में आने से पहले शीमस इस बैंड को पर्सनल सिक्योरिटी देकर पैसे कमाते थे। इसके अलावा शीमस ने IT विभाग में भी काम किया था। हालांकि, WWE आने के बाद शीमस ने खूब पैसा भी कमाया और उन्हें खूब ख्याति भी मिली। शीमस के अजीबो-गरीब हेयरस्टाइल उनके WWE करियर का हाईलाइट हैं।