Page Loader
क्रिकेट में रिटायर्ड आउट को लेकर क्या नियम है?
तस्वीर- iplt20.com

क्रिकेट में रिटायर्ड आउट को लेकर क्या नियम है?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2022
12:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात एक अनोखी चीज देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने आउट हुए बिना ही मैदान छोड़ दिया था। उन्हें रिटायर्ड आउट माना गया था और उनकी जगह रियान पराग ने बल्लेबाजी की थी। आइए जानते हैं क्रिकेट में रिटायर्ड आउट को लेकर क्या नियम हैं और यह रिटायर्ड हर्ट से कितना अलग है।

मामला

क्या था पूरा मामला?

अश्विन ने मुश्किल में फंसी राजस्थान के लिए 23 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी और शिमरोन हेटमायर के साथ 68 रनों की अहम साझेदारी की थी। अश्विन ने अपनी पारी में दो छक्के भी लगाए थे, लेकिन 19वें ओवर की दो गेंद होने के बाद वह अचानक मैदान छोड़कर चले गए। उनके मैदान से बाहर जाने पर रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए थे और यह चर्चा का विषय बन गया था।

नियम

इस तरह बाहर जाने के लिए क्या हैं नियम?

क्रिकेट के नियमों के हिसाब से देखा जाए तो अश्विन का मैदान से बाहर जाना गलत नहीं था। नियमों के मुताबिक कोई भी बल्लेबाज किसी भी समय अपनी बल्लेबाजी छोड़कर जा सकता है। हालांकि, विपक्षी कप्तान या मैदानी अंपायर्स से सलाह किए बिना इस तरह से जाने पर बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट माना जाता है और वह उस पारी में चाहकर भी दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता है।

अंतर

रिटायर हर्ट और रिटायर आउट में क्या है अंतर?

रिटायर हर्ट के बारे में क्रिकेट फैंस अक्सर सुनते रहते हैं और यह आमतौर पर देखने को मिलता रहता है। आमतौर पर कोई खिलाड़ी चोटिल होने पर रिटायर हर्ट होता है और वह आवश्यकता पड़ने पर दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ सकता है। दूसरी ओर रिटायर आउट होने वाला बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकता है। रिटायर हर्ट के समय अंपायर और विपक्षी कप्तान को इसके बारे में बताया जाता है।

प्रतिक्रिया

राजस्थान के कैंप से क्या मिली इसको लेकर प्रतिक्रिया?

राजस्थान की पारी समाप्त होने पर जब हेटमायर से इसको लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें अश्विन के रिटायर होने के कारण नहीं पता है। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा था, "हमने सीजन शुरु होने से पहले ही इसको लेकर बात की थी। हमने सोचा था कि यदि कोई मौका आता है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।"