पर्थ टेस्ट के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस की ऐसी रही प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने 295 रन से जोरदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट प्रारूप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराने वाला पहला देश बना। इस यादगार जीत के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी निराशा जाहिर की। आइए जानते हैं दोनों कप्तानों ने क्या कहा।
मुझे अपनी टीम पर गर्व है- जसप्रीत बुमराह
पर्थ टेस्ट में कुल 8 विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा, "हम पहली पारी में दबाव में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया, मुझे उस पर गर्व है। हम यहां 2018 में खेल चुके हैं और हम चुनौती के लिए तैयार थे, इसलिए मैं सभी को क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था।" इसके साथ-साथ कप्तान बुमराह ने मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ भी की।
हार के बाद कमिंस ने जाहिर की निराशा
हार के बाद कमिंस ने कहा, "यह काफी निराशाजनक रहा। हमें लगा कि इस मैच से पहले हमारी तैयारी अच्छी थी। हर कोई शानदार खेल रहा था। यह उन खेलों में से एक है, जिसमें कोई भी चीजें आपके हित में नहीं जाती। हार के बाद आप जल्दी से जल्दी लय में आना चाहते हैं। लेकिन हम कुछ दिन आराम करेंगे और एडिलेड में उतरेंगे।" बता दें कि 6 दिसंबर से एडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
इस तरह से जीती भारतीय टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। भारत से नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। जवाब में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (5/30) के चलते मेजबान टीम 104 रन पर सिमट गई। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित की। आखिर में ट्रेविस हेड (89) के संघर्ष के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 238 पर सिमट गई।