भारतीय कप्तान बनने से पहले धोनी ने भी किसी टीम की कप्तानी नहीं की थी- बुमराह
बीते गुरुवार (30 जून) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। वह अब तक कोरोना से उबरने में नाकाम रहे हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जसप्रीत बुमराह 01 जुलाई से होने वाले टेस्ट (पिछले साल का स्थगित) में कप्तानी करेंगे। जानते हैं कप्तान नियुक्त होने के बाद बुमराह ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
पहली बार भारत की कप्तानी करने को लेकर क्या बोले बुमराह?
बुमराह ने एमएस धोनी की बात का जिक्र करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे धोनी की बात याद है। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्होंने पहली बार भारत का नेतृत्व करने से पहले कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की। अब उन्हें सबसे सफल कप्तानों में से एक के रूप में याद किया जाता है। इसलिए मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि मैं टीम की मदद कैसे कर सकता हूं।"
टेस्ट टीम की कप्तानी करना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि- बुमराह
बुमराह ने टेस्ट टीम की कप्तानी करने को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा, "भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा से एक सपना रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका दिया गया है। मुझे खुद पर पूरा विश्वास है। हर स्थिति में मैंने खुद पर भरोसा किया है जो मुझे क्रिकेट में इस स्तर तक ले गया है और मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा।"
भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका
एजबेस्टन में होने वाला टेस्ट, पिछले साल खेली गई अधूरी सीरीज का आखिरी मुकाबला है। बीते साल चार मैचों के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा।
कपिल देव के बाद भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे बुमराह
बुमराह पूर्व दिग्गज कपिल देव (1987) के बाद 35 सालों में दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जो भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे। बता दें हाल ही लीसेस्टरशायर के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में रोहित के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने 2018 में अपना पदार्पण किया था और अब तक खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 123 विकेट ले लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बुमराह ने बीते साल हुए चार टेस्ट में 20.83 की औसत से 18 विकेट ले लिए थे। वह आखिरी टेस्ट में ओली रॉबिंसन (21) को पीछे छोड़कर सीरीज में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें रॉबिंसन आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं।