IPL 2021: नीलामी में किस तरह के खिलाड़ियों को खरीद सकती है दिल्ली कैपिटल्स?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए नीलामी 18 फरवरी को होगी। पिछले महीने सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन किए खिलाड़ियों की अपनी लिस्ट जारी की थी। पिछले सीजन फाइनल में जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को नीलामी में कुछ खरीदारी करनी होगी। हालांकि, तमाम खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद भी DC की टीम काफी मजबूत है। आइए जानते हैं नीलामी में क्या रहेंगी DC की जरूरतें।
DC को चाहिए कुछ अच्छे तेज गेंदबाज
DC को कुछ अच्छे भारतीय और विदेशी तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। टीम में इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया पहले से ही मौजूद हैं। इन तीन गेंदबाजों पर ही टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी रहेगी, लेकिन कुछ अच्छे भारतीय और एक विदेशी तेज गेंदबाज के आने से टीम की गहराई बढ़ेगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण में DC को गहराई और विविधता की जरूरत है जिससे कि सीजन के बीच में कोई परेशानी न हो।
अच्छे टॉप आर्डर और फिनिशर बल्लेबाज भी होंगे DC के निशाने पर
DC को एक बेहतरीन टॉप आर्डर और एक फिनिशर की जरूरत है। पिछले सीजन पृथ्वी शॉ और अजिंक्या रहाणे जैसे बल्लेबाज शिखर धवन का साथ देने में नाकाम रहे थे। नीलामी में कई बेहतरीन ओपनर्स के शामिल होने की स्थिति में DC उनमें से कुछ को लाने की कोशिश करेगी। पिछले सीजन मार्कस स्टोइनिस ने फिनिशर की भूमिका निभाई थी, लेकिन एक और अच्छा फिनिशर आने से टीम का काम आसान होगा।
रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ी
रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लमिछाने, एलेक्स कैरी और जेसन रॉय। रिटेन किए गए खिलाड़ी: मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, इशांत शर्मा, अजिंक्या रहाणे, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, प्रवीण दुबे, ललित यादव, हर्षल पटेल, शिमरॉन हेटमायर, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, क्रिस वोक्स और डैनियल सैम्स। सैम्स और हर्षल ट्रेड होकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चले गए हैं।
DC के पास हैं 12.8 करोड़ रूपये
नीलामी में खर्च करने के लिए DC के पास 12.8 करोड़ रूपये हैं। उन्हें छह खिलाड़ियों की खरीद करनी है जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। अच्छे खिलाड़ी खरीदने के लिए DC के पैसे कम पड़ सकते हैं।