वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला वनडे: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की पहले गेंदबाजी, जडेजा हुए बाहर
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में इस समय भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हैं। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अनफिट रविंद्र जडेजा शुरुआती दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ जेसन होल्डर भी नहीं खेल रहे हैं। वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आइए दोनों टीमें और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और जेडन सील्स।
वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक पांच वनडे सीरीज जीत चुका है भारत
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 67 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं। अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। विशेष रूप से भारत, वेस्टइंडीज की धरती पर पिछली चार वनडे सीरीज में जीतते आया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
युजवेंद्र चहल ने अब तक 64 वनडे मैचों में 26.76 की औसत से 111 विकेट लिए हैं। वह अगले मैच में विकेटों के मामले में इशांत शर्मा (115) की बराबरी कर सकते हैं। कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने ICC वनडे सुपर लीग 2020-2022/23 में अब तक 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं। वह सुपर लीग में अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय हो सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्वींस पार्क ओवल में पहला वनडे मैच 1983 में खेला गया था। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ 413/7 का स्कोर बनाया था।