Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
शिखर धवन करेंगे भारत की कप्तानी

वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Jul 21, 2022
02:14 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई को क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। इस सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है और सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज अपने घर पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

भारत

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

कार्यवाहक कप्तान धवन इंग्लैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं खेल सके थे, आगामी सीरीज में लय में लौटने का प्रयास करेंगे। वह रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं दीपक हूडा को भी शीर्षक्रम में जगह मिल सकती है। गेंदबाजी में भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। संभावित एकादश: रुतुराज, धवन (कप्तान), हूडा, संजू, सूर्यकुमार, जडेजा, शार्दुल, आवेश, सिराज, चहल और कृष्णा।

वेस्टइंडीज

इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज

बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में करारी हार झेलने वाली वेस्टइंडीज टीम शाई होप और कप्तान निकोलस पूरन से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। होप का औसत भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर के वापस लौटने से टीम को संतुलन मिला है। वह पिछले वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। संभावित एकादश: होप (विकेटकीपर), किंग, ब्रूक्स, कार्टी, पूरन (कप्तान), पॉवेल, होल्डर, शेफर्ड, पॉल, होसेन और जोसेफ।

हेड-टू-हेड

वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक पांच वनडे सीरीज जीत चुका है भारत

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 67 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं। अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। विशेष रूप से भारत, वेस्टइंडीज की धरती पर पिछली चार वनडे सीरीज में जीतते आया है।

आंकड़े

क्वींस पार्क ओवल के प्रमुख आंकड़े

क्वींस पार्क ओवल में पहला वनडे मैच 1983 में खेला गया था। यहां पर अब तक 70 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 30 में जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मैच जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ 413/7 का स्कोर बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर (75/10) कनाडा के नाम है।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: संजू सैमसन और शाई होप (उपकप्तान) . बल्लेबाज: शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), दीपक हूडा और निकोलस पूरन। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और जेसन होल्डर। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अलजारी जोसेफ और शार्दुल ठाकुर। यह मुकाबला शुक्रवार (22 जुलाई) को त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। यह मैच 'डीडी स्पोर्ट्स' में प्रसारित होगा। इसके अलावा 'फैन कोड' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।