
नवंबर में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की जद्दोजहद में लगी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक अच्छी खबर आई है। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।
08 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होने वाली सीरीज के सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
महिला क्रिकेट के विकास में अहम योगदान देगी यह सीरीज- रमीज राजा
PCB के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि नवंबर में होने वाली यह सीरीज पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के प्रमोशन और विकास में काफी अहम योगदान देगी।
उन्होंने आगे कहा, "वेस्टइंडीज की महिला टीम के दौरे के बाद दिसंबर में पुरुष टीम भी तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस साल के अंत में पाकिस्तानी फैंस को महिला और पुरुष दोनों में कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।"
टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही ICC विश्व कप क्वालीफायर के लिए जिंबाब्वे जाएंगे।
वेस्टइंडीज और विश्व कप क्वालीफायर के लिए पाकिस्तान की टीम: जवेरिया खान, ऐमान अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा जफर, दियाना बेग, फातिमा सना, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, महम तारिक, मुनीबा अली, नसरा सुंधू, निदा दार, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन और सिद्रा नवाज।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड
हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द किए थे पाकिस्तान के अपने दौरे
हाल ही में दो बड़ी सीरीज को होस्ट करने का मौका गंवाने वाले पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा मौका है। न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था।
इसके कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड ने भी अपने पुरुष और महिला टीमों के होने वाले पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था।
जानकारी
01 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम 01 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। पाकिस्तानी टीम के लिए 23 अक्टूबर से 05 नवंबर के बीच नेशनल कैंप का आयोजन किया गया है। टीम होटल में शिफ्ट होने से पहले टीम इस कैंप का हिस्सा होगी।