वेस्टइंडीज महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में हासिल किया 213 का लक्ष्य
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है। सिडनी में खेले गए टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 212/6 का स्कोर बनाया। जवाब में हैली मैथ्यूज के शतक (132) की बदौलत वेस्टइंडीज ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इसी के साथ महिलाओं के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज ने सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वेस्टइंडीज ने इस तरह दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महज 7 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद एलिस पेरी (70) और फोएबे लिचफील्ड (52*) ने शानदार अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में जॉर्जिया वेयरहैम ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 11 रन पर अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद कप्तान मैथ्यूज और स्टैफनी टेलर (59) ने बेहतरीन पारियां खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऐसी रही मैथ्यूज की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैथ्यूज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 64 गेंदों में 132 रन की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में कैरेबियाई कप्तान ने 20 चौके और 5 छक्के भी लगाए। उन्होंने स्टैफनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी भी की। उम्दा बल्लेबाजी कर रही मैथ्यूज 19वें ओवर के दौरान आउट हुई। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले महिलाओं के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़े लक्ष्य के सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था। 2018 में इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ जीत के लिए मिले 199 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल किया था।
पिछले 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैथ्यूज बनी हैं 'प्लेयर ऑफ द मैच'
मैथ्यूज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने सीरीज के पहले टी-20 मैच में 74 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में उन्होंने 17 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए उन्हें पिछले मैच में भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। विशेष रूप से मैथ्यूज पिछले 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं हैं।
लिचफील्ड ने लगाया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आई लिचफील्ड ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह महिलाओं के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने सोफी डिवाइन की बराबरी की। उन्होंने 19 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला अर्धशतक है।
पेरी ने लगाया अपना नौवां अर्धशतक
अनुभवी ऑलराउंडर पेरी ने 46 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक है। उनके अब 144 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.01 की औसत और 115.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,697 रन हो गए हैं। यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी है।