Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम USA: जेसन होल्डर ने लगाया वनडे करियर का 12वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
जेसन होल्डर ने वनडे में 12 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज बनाम USA: जेसन होल्डर ने लगाया वनडे करियर का 12वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 18, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के दूसरे क्वालिफायर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 40 गेंदों पर 140 की स्ट्राइक रेट से 56 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। काइल फिलिप ने उन्हें आरोन जोन्स के हाथों कैच आउट कराया। यह होल्डर के वनडे करियर का 12वां अर्धशतक है। उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में होल्डर का प्रदर्शन

होल्डर ने 134 वनडे की 110 पारियों में 24.70 की औसत और 91.10 की स्ट्राइक रेट से 2,149 रन बनाए हैं। 62 टेस्ट की 110 पारियों में उन्होंने 29.51 की औसत और 56.05 की स्ट्राइक रेट से 2,744 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 12 अर्धशतक और 3 शतक हैं। 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 35 पारियों में उन्होंने 15.31 की औसत और 121.34 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन है।

जानकारी

होल्डर ने वनडे में लिए हैं 153 विकेट 

होल्डर ने 62 टेस्ट की 110 पारियों में 28.80 की औसत और 2.56 की इकॉनमी से 155 विकेट लिए हैं। 133 वनडे में उन्होंने 37.03 की औसत और 5.54 की इकॉनमी से 153 विकेट चटकाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 53 विकेट हैं।