वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अगस्त से होने जा रहा है। इसमें वेस्टइंडीज की कमान क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में होगी और दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व टेंबा बावूमा करेंगे। वेस्टइंडीज को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। ऐसे में वह इस हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूरे दल पर एक नजर
बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके को पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को जेनसन को इस टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की के पूरे दल पर एक नजर: टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीट, मिगेल प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
वेस्टइंडीज के पूरे दल पर एक नजर
फिटनेस समस्याओं के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले केमार रोच वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को सीरीज से आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज का पूरा दल: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, ब्रायन चार्ल्स, जस्टिन ग्रीव्स, जेसन होल्डर, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, केमार रोच, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट साल 1992 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 32 टेस्ट खेले गए हैं। 22 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 3 मैच ही अपने नाम किए हैं। 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं। 8 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
बावुमा ने 35.25 की औसत से 2,997 रन बनाए हैं। वह 3,000 रन के आंकड़े से 3 रन दूर हैं। महाराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27.04 की औसत से 586 विकेट लिए हैं। वह इस सीरीज में 600 विकेट पूरे कर सकते हैं। जोमेल वारिकन 50 टेस्ट विकेट पूरे करने से 4 विकेट दूर हैं। होल्डर (2,952) भी 3,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। वह (94) घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर सकते हैं।
टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 7 अगस्त से 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 15-19 अगस्त के बीच आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। ये सभी मुकाबले ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे।