
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पांचवे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज इस समय 2-2 से बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला आज यानी 3 जुलाई को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछला मुकाबला जीतकर आई मेजबान कैरिबियाई टीम अपनी लय को बरकरार रखकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ मेहमान प्रोटियाज टीम मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
पढ़ें पांचवे मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
संभावित एकादश
एक बदलाव के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज
पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया था। ऐसे में मेजबान टीम निर्णायक मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
पिछले मैच में फैबियन एलन कंधे पर चोट लगा बैठे थे। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
संभावित एकादश: सिमंस, लुईस, गेल, हेटमायर, पूरन, पोलार्ड, रसेल, ब्रावो, सिंक्लेयर, मैककॉय और एडवर्ड्स।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
इस पूरी सीरीज में क्विंटन डिकॉक जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। ऐसे में प्रोटियाज टीम अपने सलामी बल्लेबाज से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगा। दूसरी तरफ गेंदबाजी में तबरेज शम्सी की पहेली को कैरिबियाई बल्लेबाज सुलझाने में नाकाम रहे हैं।
आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकदश: डिकॉक, हेंड्रिक्स, बावुमा, मार्कराम, वैन डेर डूसन, मिलर, लिंडे, रबाडा, नोर्खिया, एनगिडी और शम्सी।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
क्रिस गेल ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 144 चौके लगाए हैं और वह 150 चौके लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
आंद्रे रसेल भी वेस्टइंडीज की ओर से 50 छक्के पूरे कर सकते हैं। दूसरी तरफ रसेल (30) विकेटों के मामले में कार्लोस ब्रैथवेट (31) से आगे निकल सकते हैं।
रबाडा और शम्सी ने अब तक 37-37 विकेट लिए हैं। ये दोनों गेंदबाज विकेटों के मामले में जोहान बोथा (38) को पीछे छोड़ सकते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (कप्तान)।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, एविन लेविस, किरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर और रीजा हेंड्रिक्स।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, तबरेज शम्सी (उपकप्तान), कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
मैच शनिवार (03 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से होगी।
इसका लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप पर होगा और मैच देखने के लिए मैच पास खरीदना होगा।