
चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी
क्या है खबर?
बीती रात वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 21 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान किरोन पोलार्ड (51*) की बदौलत 167/6 का स्कोर खड़ा किया था। क्विंटन डि कॉक (60) की शानदार पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका केवल 146/9 का स्कोर बना सकी।
लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज ने जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज 14वें ओवर तक 89 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेंडल सिमंस ने इस बीच 47 रनों की पारी खेली। पोलार्ड ने 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे और तबरेज शाम्सी ने दो-दो विकेट लिए।
डि कॉक (60) के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल सका। ब्रावो (19/4) के अलावा आंद्रे रसेल ने भी दो विकेट लिए।
ड्वेन ब्रावो
ब्रावो ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी बेस्ट गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने घातक गेंदबाजी की और चार ओवर्स में केवल 19 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ब्रावो का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
78 मैचों में 71 विकेट ले चुके ब्रावो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वर्तमान समय में वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दुनिया के 12वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
क्विंटन डि कॉक
इन बल्लेबाजों से आगे निकले डि कॉक
43 गेंदों में 60 रनों की पारी के दौरान डि कॉक (1,498) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में फाफ डू प्लेसी (1,466) को पीछे छोड़ा है। वह अपने देश के लिए चौथे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में डि कॉक ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (1,493) और पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद (1,471) को भी पीछे छोड़ा है।
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ी बने मिलर
डेविड मिलर का यह 85वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुकाबले में मिलर नौ गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।
वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे अधिक (1,559) टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए जेपी डुमिनी (1,934) ने सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।