विश्व कप 2019: वेस्टइंडीज-पाकिस्तान में हो सकती है कांटे की टक्कर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 31 मई को नॉटिंग्घम में खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़ो को देख कर ऐसा लगता है कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के आंकड़ो पर एक नज़र।
नॉटिंग्घम के मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े
वनडे में इस ग्राउंड पर सर्वाधिक टीम टोटल 2018 में इंग्लैंड ने बनाया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। जो वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक टीम टोटल है। पाकिस्तान का इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 7 विकेट के नुसकान पर 340 रन है, जो उसने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वेस्टइंडीज का इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 289 रन है, जो वेस्टइंडीज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान 133 बार आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें 70 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो 60 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वहीं तीन मैच टाई रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और लोवेस्ट टीम टोटल
वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज का सर्वाधिक टीम टोटल 339 रन है, जो वेस्टइंडीज ने 2005 में बनाए थे। जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा 337 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ चार बार 300 से ज़्यादा और पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। पाकिस्तान का वेस्टइंडीज के खिलाफ लोवेस्ट टीम टोटल 43 रन है। वहीं वेस्टइंडीज का पाक के खिलाफ लोवेस्ट टीम टोटल 98 रन है।
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें कुल 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो 7 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा और सबसे कम रनों के अंतराल से जीत
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज़्यादा रनों के अंतराल से जीत 2015 में दर्ज की थी। जब वेस्टइंडीज ने पाक को 150 रनों से हराया था। वहीं पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 1999 में 138 रनों से हराया था। सबसे कम रनों से अंतराल में जीत दर्ज करने में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। पाकिस्तान ने 1991 में एक रन से जीत दर्ज की थी, तो वेस्टइंडीज ने पाक को 2011 में एक रन से हराया था।
एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। पाक ने 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 59 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेसमंड हेन्स के नाम है। हेन्स ने पाक के खिलाफ 65 मैचों में 2,390 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में मोहम्मद हफीज के नाम 22 मैचों में 816 और शोएब मलिक के नाम 27 मैचों में 803 रन हैं। बाबर आज़म ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 6 मैचों में 514 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने पाक के खिलाफ 34 मैचों में 944 रन बनाए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है। अकरम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। मौजूदा गेंदबाज़ों में पाक के वहाब रियाज़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। हफीज के नाम 22 मैचों में 16 विकेट हैं। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जोसन होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे में सबसे ज़्यादा शतक ब्रायन लारा के नाम है। लारा के नाम 48 मैचों में पांच शतक हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म के नाम सिर्फ 6 मैचों में चार शतक हैं। क्रिस गेल के नाम पाक के खिलाफ 2 शतक हैं। शोएब मलिक के नाम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 शतक हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा अर्धशतक पाक के हफीज और मलिक 8-8 के नाम है। वहीं गेल के नाम 6 अर्धशतक हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
मौजूदा बल्लेबाज़ों में वेस्टइंडीज के गेल पाकिस्तान के खिलाफ पांच बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। दोनों टीमों के बीच ओवर ऑल पाकिस्तान के वसीम अकरम सबसे ज़्यादा 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज़्यादा 156 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में बाबर आज़म ने एक पारी में सबसे ज़्यादा 125* रन बनाए हैं। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड लारा और सिमंस (197) के नाम है।