
वेस्टइंडीज बनाम भारत: विराट कोहली ने डोमिनिका में किया था अपना टेस्ट डेब्यू, ताजा की यादें
क्या है खबर?
भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच आज से पहला डोमिनिका में पहला टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट 2011 में खेला था।
इसी मुकाबले से विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं राहुल द्रविड़ भी इस टीम का हिस्सा थे।
कोहली ने अब कहा, "जब हम ड्रेसिंग रूम में गए और फिर अभ्यास किया तो मुझे अपनी पहली सीरीज याद आ गई। 12 साल और 100 टेस्ट खेलने के बाद मैं वापस आया हूं।"
बयान
सोचा नहीं था 12 साल बाद वहीं आएंगे- विराट
द्रविड़ को लेकर कोहली ने कहा, "वह लंबे समय से कोचिंग कर रहे हैं। मैं एक समय उनका टीम साथी था। मैंने कल भी उनसे कहा था कि मुझे यकीन है कि आपने कभी नहीं सोचा होगा कि 12 साल बाद हम उसी स्थान पर वापस आएंगे और आप मुख्य कोच होंगे। मुझे खुशी है कि हम पिछली यात्रा के केवल दो सदस्य हैं। ऐसा लगता है जैसे जीवन पूरा हो गया है। हमारी यात्राएं काफी अद्भुत रही हैं।"
जानकारी
कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन
कोहली ने अपने करियर मे अब तक 109 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 185 पारियों में उन्होंने करीब 49 की औसत और 55.34 की स्ट्राइक रेट से 8,479 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 28 शतक भी लगाए हैं।