पहला टी-20: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मुकेश-तिलक का डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के मैच में तिलक वर्मा अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। इनके साथ-साथ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले मुकेश कुमार अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने जा रहे हैं। आइए इस मैच से जुड़ी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
तिलक ने IPL 2023 में किया था कमाल
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने IPL 2023 में 11 मैचों में 42.88 के औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उनके बल्ले से 1 अर्धशतक (84* रन) भी निकला था। इसके अलावा उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक 47 मैचों में 37.31 के औसत और 142.51 के स्ट्राइक रेट से 1,428 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय। भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज बनाम भारत मैचों के आंकड़े
वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक टी-20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय में कुल 25 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 17 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने सिर्फ 7 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी समाप्त हुआ है। वेस्टइंडीज की धरती पर दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले हैं, इनमें से भारत ने 4 और वेस्टइंडीज ने 3 मैचों जीत दर्ज की।
1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
अब तक ब्रायन लारा स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2022 में सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम ने 68 रन से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक (64) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर खेलकर 122/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
निकोलस पूरन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 130.92 की स्ट्राइक रेट से 1,486 रन बनाए हैं। वह 1,500 रन पूरे करने वाले सिर्फ पांचवे कैरेबियाई बल्लेबाज बन सकते हैं। रोवमैन पॉवेल ने 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 138.46 के स्ट्राइक रेट से 972 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। ईशान किशन (653) रनों के मामले में दिनेश कार्तिक (686) को पीछे छोड़ सकते हैं।