वेस्टइंडीज बनाम भारत: क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। पहले टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बनाई हुई है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी।
क्वींस पार्क में आखिरी टेस्ट 2018 में खेला गया था।
इस मैदान की पिच रिपोर्ट, आंकड़े और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
मेजबानी
अब तक 61 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है क्वींस पार्क
क्वींस पार्क में पहला टेस्ट 1930 में खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 61 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से 20 टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 18 टेस्ट में उन्हें हार मिली है। इनके अलावा 23 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 टेस्ट जीते हैं।
इस मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम पिछले 4 टेस्ट मैच से अजेय बनी हुई है।
जानकारी
अब भारत ने इस मैदान पर जीते हैं 3 टेस्ट
वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस मैदान पर 13 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं और 7 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं। दोनों टीमों ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2016 में खेला था जो ड्रा रहा था।
आंकड़े
मैदान से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
क्वींस पार्क ओवल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है। कैरेबियाई टीम ने 1954 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी 681/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
इस मैदान पर सबसे कम टीम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। साल 1994 में इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 46 रन पर ढेर हो गई थी।
यहां पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (220) के नाम पर है।
पिच रिपोर्ट
क्वींस पार्क में बल्ले और गेंद के बीच मिलेगी अच्छी प्रतिस्पर्धा
क्वींस पार्क में पहली पारी का औसत स्कोर 302 रन है, जो चौथी पारी में घटकर 168 रन हो जाता है।
पिछले कुछ सालों में इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। हालांकि, नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज स्विंग और उछाल प्राप्त कर सकते हैं।
टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने बाद में बल्लेबाजी करने की तुलना में अधिक मैच जीते हैं।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मैच के कुछ दिन बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। 21 जुलाई को सबसे ज्यादा (73 प्रतिशत) बारिश होने की संभावना है। मैच के दिनों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री से न्यनूतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
केमार रोच को क्वींस पार्क रास आता है। उन्होंने यहां पर 3 टेस्ट में 21.88 की औसत के साथ 17 विकेट लिए हुए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने इस मैदान पर 48.50 की औसत के साथ 194 रन बनाए हैं। वह मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर सके थे।
रविचंद्रन अश्विन जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए थे।