वेस्टइंडीज बनाम भारत: बारबाडोस क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर ली है।
अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार (27 जुलाई) से होने वाला है।
इस साल होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम के इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। पहला वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
ऐसे में आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसी होगी ओवल की पिच?
केंसिंग्टन ओवल वेस्टइंडीज के पुराने मैदानों में से एक है। यहां की पिच आमतौर पर गति और उछाल प्रदान करती है।
हालांकि, बल्लेबाज एक बार अच्छे से अपनी नजरें जमा ले तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।
नई गेंद से स्विंग और गति दोनों मिलेगी, जिससे सलामी बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं। यहां वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 229 रन है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के पास अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो सकती है।
आंकड़े
औवल मैदान के आंकड़ों पर नजर
वनडे क्रिकेट में यहां 49 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां 22 बार मैच जीत चुकी है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 25 मुकाबले जीते हैं।
इस मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया गया है।
साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 364 रन बना दिए थे। साल 2000 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 197 रन के स्कोर का बचाव कर चुकी है।
रिकॉर्ड
इस मैदान पर कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर भारत के खिलाफ सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। 1 मैच भारत ने अपने नाम किया है।
साल 2002 के दोनों टीमों ने यहां एक भी वनडे नहीं खेला है।
वेस्टइंडीज ने यहां 39 वनडे मैच खेले हैं। उन्हें 17 मैच में जीत और 22 में हार मिली है। साल 2011 के बाद वेस्टइंडीज को 7 मैच में जीत और 9 मुकाबलों में हार मिली है।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ियों का इस मैदान पर प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप इस मैदान पर संघर्ष करते हैं और उन्होंने 10 वनडे मैचों में 29.6 की औसत से केवल 296 रन बनाए हैं।
शिमरोन हेटमायर ने यहां 6 मैचों में 31 की औसत से 155 रन बनाए हैं।
अल्जारी जोसेफ ने यहां 9 वनडे मैचों में 4.8 की इकॉनमी से 23 विकेट झटके हैं। ब्रैंडन किंग ने यहां 4 वनडे मैचों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं। काइल मेयर्स के नाम यहां वनडे शतक है।
टीम
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ और ओशेन थॉमस।