दूसरा टेस्ट: भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन, अश्विन ने भी खेली उपयोगी पारी
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए हैं। भारत से विराट कोहली ने शानदार शतक (121) लगाया। उनके अलावा रोहित शर्मा (80), यशस्वी जायसवाल (57), रविंद्र जडेजा (61) और रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट लिए हैं। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
कोहली ने लगाया 29वां टेस्ट शतक
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहने वाले कोहली ने दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा। उन्होंने 11 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से 341 रन के टीम स्कोर पर रन आउट हो गए। इस बीच उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी भी की।
कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ब्रैडमैन की बराबरी की
कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (28), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (28) और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (28) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी की है।
जडेजा ने खेली अर्धशतकीय पारी
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए रविंद्र जडेजा ने 5 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक रहा। जडेजा ने 67 टेस्ट में अब तक 36.42 की औसत से 2,804 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं, जिसमें 175 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उनका दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी है।
मौके का फायदा नहीं उठा सके ईशान किशन
अपने टेस्ट करियर का दूसरा मुकाबला खेल रहे ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल सके और 25 रन बनाकर आउट हो गए। जब भारत ने 360 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया था, किशन बल्लेबाजी के लिए आए थे। उनके पास कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का मौका था, जिसमें वह विफल रहे। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 33 रन की साझेदारी की।
अश्विन ने लगाया 14वां अर्धशतक
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने निचले क्रम में उपयोगी पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक 75 गेंदों में पूरा किया। वह 78 गेंद पर 56 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हो गए। मुकेश कुमार (0) नाबाद बल्लेबाज रहे। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट लिए। भारतीय टीम ने 128 ओवर बल्लेबाजी की।