वेस्टइंडीज बनाम भारत: वनडे अंतरराष्ट्रीय में ऐसा रहा है एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। इसके ठीक बाद भारतीय दल वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगा, जहां 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 67 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं जबकि चार मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दिलचस्प रूप से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले पांच वनडे मैचों में जीत हासिल की है।
कोहली ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
विराट कोहली भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में सर्वाधिक रन (2,261) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं रोहित शर्मा (1,601) और सचिन तेंदुलकर (1,573) इस सूची में अन्य हैं। हालांकि, रोहित और कोहली को आगामी दौरे की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किये गए शिखर धवन ने 844 रन बनाए हैं। डेसमंड हेंस भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन (1,357) बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज हैं। मौजूदा टीम में शाई होप ने 733 रन बना लिए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
कर्टनी वाल्श दोनों देशों के बीच हुए वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 38 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। इस सूची में कपिल (43), अनिल कुंबले (41), रविंद्र जडेजा (41) और मोहम्मद शमी (37) हैं। कुंबले के नाम ही एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने एक मैच में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज के केमार रोच ने भारत के खिलाफ 25 विकेट ले लिए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक पांच वनडे सीरीज जीत चुका है भारत
अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। विशेष रूप से भारत, वेस्टइंडीज की धरती पर पिछली चार वनडे सीरीज में जीतते आया है। आखिरी बार 2006 में भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर कोई वनडे सीरीज हारा (1-4) था। उस सीरीज में भारत की कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे थे, जो इस समय टीम के मुख्य कोच हैं।