वेस्टइंडीज बनाम भारत: निकोलस पूरन पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना, जानिए वजह
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुर्माना लगाया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अंपायर से बहस के करने के कारण ICC ने उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके साथ-साथ पूरन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ICC ने जारी किया अपना बयान
ICC ने बताया है कि पूरन ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। ICC ने बयान में कहा, "वेस्टइंडीज के पूरन पर भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में लेवल-1 के अपराध के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पूरन ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना से जुड़ा हुआ है।"
क्या है पूरा मामला?
वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान पूरन अपना आपा खोते हुए नजर आए। दरअसल, अर्शदीप सिंह के ओवर की चौथी गेंद पर काइल मेयर्स को LBW करार दिया गया, जिसमें कैरेबियाई बल्लेबाज ने DRS ले लिया। अंपायर्स कॉल के चलते मेयर्स आउट हुए। रीप्ले में देखने के बाद इस निर्णय से पूरन नाखुश दिखे और दोनों मैदानी अंपायर्स से बहस करते हुए नजर आए थे।
पूरन ने लगाया अपना 10वां अर्धशतक
जीत के लिए मिले 153 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए जब वेस्टइंडीज ने 2 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए, तब पूरन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने महज 29 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच पूरन ने पॉवेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। वह 40 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 67 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने दर्ज की थी जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 18 रन तक शुभमन गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (1) के विकेट खो दिए। इसके बाद ईशान किशन (27) और तिलक वर्मा (51) ने अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को 152/7 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में ही 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत कर दी। मुश्किल घड़ी में पूरन ने अर्धशतक (67) लगाया। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।