
वेस्टइंडीज बनाम भारत: क्या ढाई साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखेंगे नवदीप सैनी? ऐसे हैं आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
इस सीरीज में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में नवदीप सैनी जैसे युवा गेंदबाजों को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 के जनवरी महीने में खेला था।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है सैनी का प्रदर्शन?
सैनी ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43 की औसत से 4 विकेट लिए हैं।
उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2/54 की रही है। चोट और खराब फॉर्म के कारण सैनी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे।
उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2021 में खेला था। सैनी वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी 1 भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं।
घरेलू
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है सैनी का प्रदर्शन?
सैनी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61 मैच खेले हैं। इस दौरान 28.89 की औसत से 175 विकेट लिए हैं।
उन्होंने चार बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
सैनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/32 का रहा है। उन्होंने 3.01 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 65 मैच में 93 विकेट लिए हैं। उनका औसत 31.79 का रहा है।
मौका
क्यों मिल सकता है सैनी को मौका?
वेस्टइंडीज की पिच तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है। सैनी अपनी तेज गति की गेंदों के कारण ही पहचाने जाते हैं।
वह गेंद को ज्यादा स्विंग कराने में भरोसा नहीं रखते हैं, उनकी लाइन लेंग्थ शानदार रहती है। इससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गेंद अगर पुरानी हो जाती है तो सैनी बाउंसर और शॉर्ट गेंदों का भी अच्छा उपयोग करते हैं। वह अपनी गति पर पूरा ध्यान देते हैं।
टीम
भारत की टेस्ट टीम पर एक नजर
भारतीय टीम के पास सैनी के अलावा मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज हैं। शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं और वह भी तेज गेंदबाजी कर लेते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।