वेस्टइंडीज बनाम भारत: चोट के कारण तीसरे टी-20 से भी बाहर हुए हर्षल पटेल
भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये जानकारी दी है कि वह चोट के कारण तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बता दें इस समय खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हर्षल शुरुआती दो टी-20 में भी नहीं खेल सके थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
हर्षल मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे- BCCI
BCCI ने बीते सोमवार (1 अगस्त) को दूसरे टी-20 मैच के टॉस के बाद हर्षल की उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया था। BCCI ने ट्वीट किया था, 'हर्षल पटेल की पसली में चोट है और वह दूसरे और तीसरे टी-20 के चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होंगे।' बता दें हर्षल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
हर्षल की गैरमौजूदगी में इन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम
हर्षल की गैरमौजूदगी में पहले टी-20 में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के रूप में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी जबकि दूसरे टी-20 में भुवनेश्वर और अर्शदीप के अलावा आवेश खान तीसरे तेज गेंदबाज थे। हर्षल ने बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक भारत की ओर से 17 टी-20 खेले हैं, जिसमें 20.95 की औसत और 8.58 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट ले लिए हैं।
फिलहाल बराबरी पर है टी-20 सीरीज
भारत ने वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद टी-20 सीरीज का आगाज बड़ी जीत के साथ किया था। पहले टी-20 में भारत ने कैरेबियाई टीम पर 68 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि, दूसरे टी-20 में मेजबान टीम ने पलटवार किया है। सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराकर फिलहाल सीरीज को 1-1 बराबरी पर खड़ा कर दिया है।
देरी से शुरू होगा तीसरा टी-20 मैच
सेंट किट्स में खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार रात (02 अगस्त) भारतीय समयानुसार रात 8 बजे की बजाए रात 9:30 बजे शुरू होगा। BCCI ने इस बदलाव की जानकारी दे दी है। दरअसल, बीती रात खेला गया दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे की बजाए रात 11 बजे शुरू हुआ। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने पहले ही तीसरे टी-20 मैच को थोड़ी देर से शुरू करवाने का फैसला किया है।