तीसरा वनडे जीतकर भारत ने किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के आधार पर 119 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 36 ओवरों में 225/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 137 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी में दो बार बारिश का खलल पड़ा और इसी कारण वे केवल 36 ओवर ही खेल पाए। भारत की ओर से शुभमन गिल (98*) और शिखर धवन (58) ने शानदार पारियां खेलीं। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शून्य के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिया था और पूरी टीम 137 के स्कोर पर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल वेस्टइंडीज ने लगातार नौवां वनडे मैच गंवाया है जो उनके द्वारा दूसरे लगातार सबसे अधिक मैच गंवाने का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज ने 2005 में लगातार सबसे अधिक 11 वनडे हारे थे।
धवन ने लगाया 37वां अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक पूरा किया। धवन ने 74 गेंदों में 58 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने सात चौके भी लगाए। टिककर बल्लेबाजी कर रहे धवन हेडन वाल्श की गेंद पर विपक्षी कप्तान निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे। यह मौजूदा वनडे सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है।
गिल ने बनाया अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर
धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल ने भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है। गिल ने धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रनों की बड़ी साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 98 गेंदों में सात चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। यह वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है।
सूर्यकुमार का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, अय्यर ने खेली उपयोगी पारी
सूर्यकुमार यादव ने छह गेंदों में आठ रन बनाए। यह लगातार दूसरा ऐसा मौका है जब वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मौजूदा सीरीज में उनके पिछले स्कोर क्रमशः 8, 9 और 13 रहे। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने आज 34 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की ओर से कीमो पॉल ने छह ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 23 रन दिए। हेडेन वाल्श ने अपने आठ ओवरों 57 रन देकर धवन और सूर्यकुमार के विकेट हासिल किए। अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने छह ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 43 रन दिए। जेडन सील्स भी कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने सात ओवरों में 50 रन दिए। अकील हुसेन ने 43 रन देकर एक सफलता हासिल की।