वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज और भारत की टीमें 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को आमने-सामने होंगी।
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 रन से हार मिली थी। ऐसे में वह जोरदार वापसी करना चाहेगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत से वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद वापसी कर चुकी है। ऐसे में एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है। ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
ईशान टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज की टीम
पहले टी-20 में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम की गेंदबाजी पहले मुकाबले में शानदार रही थी।
ऐसे में काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को दूसरे मुकाबले में अच्छी पारी खेलनी होगी।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय।
आंकड़े
वेस्टइंडीज बनाम भारत मैचों के आंकड़े
वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक टी-20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय में कुल 26 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम इनमें से 17 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने सिर्फ 8 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी समाप्त हुआ है।
वेस्टइंडीज की धरती पर दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले हैं, इनमें से भारत ने 4 और वेस्टइंडीज ने 4 मैचों जीत दर्ज की।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। सूर्यकुमार ने पिछले 10 टी-20 मैच में 426 रन बनाए हैं।
चार्ल्स ने पिछले 8 मैच में 250 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने पिछले 9 मैच में 14 विकेट लिए हैं। जोसेफ ने पिछले 9 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पांड्या ने पिछले 10 मैचों में 236 रन बनाए और 9 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान)।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल और काइल मेयर्स।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रोमारियो शेपर्ड।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला यह मैच 6 अगस्त (रविवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से डीडी स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।