वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन का प्रदर्शन कैसा रहा है?
हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है जबकि रविंद्र जडेजा को उपकप्तान की भूमिका सौपीं गई है। इस दौरे में रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इसीलिए धवन को यह जिम्मेदारी मिली है। इस बीच धवन का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
जुलाई 2021 से आठ खिलाड़ी कर चुके हैं भारत की कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में खेल के तीनों प्रारूपों में कोरोना और वर्कलोड के चलते कई कप्तान बदले हैं। जुलाई 2021 से विराट कोहली (12), रोहित शर्मा (14), शिखर धवन (6), केएल राहुल (4), ऋषभ पंत (5), हार्दिक पांड्या (2), अजिंक्य रहाणे (1) और जसप्रीत बुमराह (1) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व किया है। इनमें से धवन इस अवधि (42.80) में सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
धवन ने पिछले साल तीन वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें दो में जीत जबकि एक में हार मिली थी। बतौर कप्तान उन्होंने 64 की औसत से 128 रन बनाए थे।
धवन का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन
धवन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 28 वनडे मैचों में 32.46 की औसत से 844 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। धवन ने 2013 में विंडीज के खिलाफ 95 गेंदों में 119 रनों का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। घर पर खेलते हुए उन्होंने 32.08 की औसत से 385 रन बनाए हैं। विदेशों में कैरेबियाई टीम के खिलाफ धवन ने 26.76 की औसत से 348 रन बनाए हैं।
मैच विनर खिलाड़ी हैं धवन
धवन वनडे प्रारूप में भारत के लिए मैच विजेता खिलाड़ी सिद्ध हुए हैं। उन्होंने जीते हुए वनडे में 51.94 की औसत से 4,363 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। धवन वनडे में डेब्यू करने के बाद से विदेशों में चौथे सबसे ज्यादा रन (2,657) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में विराट कोहली (4,726), मोहम्मद हफीज (3,209), और रोहित शर्मा (2,661) उनसे ऊपर हैं।
शानदार रहा है धवन का वनडे करियर
धवन ने अपने वनडे करियर में अब तक 149 मैचों में 45.53 की औसत और 93.37 की स्ट्राइक रेट से 6,284 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। धवन ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप (143) में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। वह विराट कोहली (11,184) और रोहित शर्मा (8,128) के बाद अपने डेब्यू के बाद से भारत के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।