तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत से यशस्वी जायसवाल का डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीसरे टी-20 मैच के लिए आमने-सामने हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शुरुआती 2 टी-20 हार चुकी भारतीय टीम को सीरीज में जीवित रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है। भारत से आज यशस्वी जायसवाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर रहे हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 क्रिकेट में अच्छा रहा है जायसवाल का प्रदर्शन
बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने अपने टी-20 करियर में अब तक 29.77 की औसत और 143.84 की स्ट्राइक रेट से 1,578 रन बनाए हैं। IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जायसवाल ने 625 रन बनाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर ही अपने टेस्ट अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2 टेस्ट में 88.66 की औसत के साथ 266 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैककॉय।
दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 9 मैच जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वेस्टइंडीज मे दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 मैच कैरेबियाई टीम ने जीते हैं और 4 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।
प्रोविडेंस स्टेडियम के टी-20 के आंकड़े
इस मैदान पर पहला टी-20 मैच 30 अप्रैल, 2010 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 12 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 6 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इनके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (191/5, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2010) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर आयरलैंड (68, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2010) के नाम दर्ज है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पिछले टी-20 मैच में अर्धशतक लगाने वाले निकोलस पूरन अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,594 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में मार्लोन सैमुअल्स (1,611) को पीछे छोड़ सकते हैं। जॉनसन चार्ल्स (976) अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं। सूर्यकुमार यादव (1,697) रनों के मामले में शिखर धवन (1,759) को पीछे छोड़ना चाहेंगे।