वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार ने किए अपने-अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 200 रन से हरा दिया। इस जोरदार जीत में भारत की ओर से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों गेंदबाजों ने अपने-अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन और वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मुकेश कुमार की गेंदबाजी
मुकेश ने अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ब्रैंडन किंग (0) को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में काइल मेयर्स (4) को पवेलियन की राह दिखाई। कैरेबियाई टीम ने महज 7 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान शाई होप (5) को अपना शिकार बनाया। मुकेश ने अपने 7 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
शार्दुल ने झटके 4 विकेट
भारत की ओर से शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.3 ओवर में 37 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। ठाकुर ने शिमरोन हेटमायर (4) को आउट करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (8), अलजारी जोसफ (26) और जेडन सील्स (1) के विकेट चटकाए। यह शार्दुल के अब तक के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर पर एक नजर
शार्दुल ने अपने वनडे करियर में अब तक 38 वनडे में 29.17 की औसत के साथ 58 विकेट ले लिए हैं। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब उन्होंने वनडे की एक पारी में 4 विकेट लिए हों। मुकेश ने अपने 3 वनडे मैच में 17.25 की औसत और 4.60 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच के दौरान ही अपना वनडे डेब्यू किया था।
भारत ने मैच जीतकर 2-1 से सीरीज की अपने नाम
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। भारत से शुभमन गिल (85), ईशान किशन (77) ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। इसके बाद संजू सैमसन (51) और कप्तान हार्दिक पांड्या (70*) ने भी अर्धशतक लगाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 151 रन पर सिमट गई।