दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत से मुकेश कुमार का डेब्यू
क्या है खबर?
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्वींस पार्क ओवल में आमने-सामने हैं।
कैरेबियाई कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर बढ़त बना चुकी मेहमान टीम दूसरे मुकाबले में भी वर्चस्व बनाना चाहेगी, जबकि मेजबान टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इस मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
मुकेश
मुकेश कुमार कर रहे हैं अपना डेब्यू
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं।
उन्होंने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर के 39 मैचों में 149 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 21.55 का रहा है।
रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में उन्होंने बंगाल की ओर से 5 मैच खेले थे, जिसमें 22.27 की औसत के साथ 22 विकेट लिए थे।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन और शैनन गेब्रियल।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीते हैं 30 टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 23 मैच भारत ने जीते हैं। इनके अलावा 46 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत ने अब तक 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 में जीत मिली है और 16 में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 26 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
आंकड़े
मैदान से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
क्वींस पार्क ओवल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है। कैरेबियाई टीम ने 1954 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी 681/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
इस मैदान पर सबसे कम टीम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। साल 1994 में इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 46 रन पर ढेर हो गई थी।
यहां पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (220) के नाम पर है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
केमार रोच को क्वींस पार्क रास आता है। उन्होंने यहां पर 3 टेस्ट में 21.88 की औसत के साथ 17 विकेट लिए हुए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने इस मैदान पर 48.50 की औसत के साथ 194 रन बनाए हैं। वह मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर सके थे।
रविचंद्रन अश्विन जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए थे।