वेस्टइंडीज बनाम भारत: विंडसर पार्क ग्राउंड के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ 1 टेस्ट खेला है, जो ड्रा पर समाप्त हुआ था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेहमान टीम इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अब तक 5 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है विंडसर पार्क
विंडसर पार्क पर पहला टेस्ट 2011 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 5 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है और 3 में मेजबान टीम को हार मिली है। इनके अलावा 1 टेस्ट ड्रा रहा है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने भी 2 टेस्ट अपने नाम किए हैं।
मैदान से जुड़े अहम आंकड़े
इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर वेस्टइंडीज (381/8 पारी घोषित) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2013 में बनाया था। यहां पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस के नाम है। बता दें कि वोजेस ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 2015 में नाबाद 130 रन बनाए थे। इस मैदान पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड देवेंद्र बिशु (6/80 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015) के नाम दर्ज है।
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है विंडसर पार्क की पिच
विंडसर पार्क की पिच पर गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। यहां पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचता है। यही कारण है कि इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्पिनर मौजूद हैं। यहां पर शेन शिलिंगफोर्ड ने 2 टेस्ट में सर्वाधिक 20 विकेट लिए हैं। उनके बाद बिशु (12) और नाथन लियोन (10) मौजूद हैं। बतातें चलें कि इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 246 रन है।
मैच में देखने को मिलेगा बारिश का खलल
मैच के पांचो दिन बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा (80 प्रतिशत) बारिश होने की संभावना है। मैच के दिनों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री से न्यनूतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
यह मैदान स्पिन गेंदबाजों को रास आता है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 60 विकेट लिए हैं। अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 5 टेस्ट में 102.80 की उम्दा औसत से 514 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में 5,349 रन बनाए हुए हैं। मेजबान टीम को अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।