पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज को समेटने के बाद भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 150 रन पर समेटने के बाद अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। क्रीज पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (30*) और यशस्वी जायसवाल (40*) सुरक्षित हैं। फिलहाल भारत पहली पारी के आधार पर 70 रन से पीछे है। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने गंवाए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और तेजनारायण चंद्रपॉल महज 12 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कप्तान क्रैग ब्रेथवेट भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम ने 38 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद रेमन रीफर 2 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने पहले सत्र की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए।
दूसरे सत्र में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश
संकट की घड़ी में घिरी वेस्टइंडीज की टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी। वह सिर्फ 14 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद जोशुआ डा सिल्वा (2), जेसन होल्डर (18) और अलजारी जोसेफ (4) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दूसरे सत्र की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे।
अथानाजे के संघर्ष के बावजूद 150 रन पर ही सिमटा वेस्टइंडीज
अपना पहला टेस्ट खेल रहे अथानाजे ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। टिककर बल्लेबाजी कर रहे अथानाजे अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। वह 99 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनके अलावा रहकीम कॉर्नवाल ने निचले क्रम में नाबाद 19 रन बनाए और वेस्टइंडीज 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
अश्विन ने लिया 5 विकेट हॉल
पहले टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया। रविचंद्रन अश्विन ने 60 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां 5 विकेट हॉल है। उनके टेस्ट करियर में फिलहाल 479 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 700 विकेट भी पूरे किए। रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी का भी विपक्षी बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं दिखा। उन्होंने 26 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
यशस्वी और रोहित ने दिलाई अच्छी शुरुआत
आखिरी सत्र में बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की नई सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। अपना पहला टेस्ट खेल रहे जायसवाल ने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और क्रीज पर टिक जाने के बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 73 गेंदों पर नाबाद 40 बनाए। रोहित 30 रन बनाकर दूसरे छोर से नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से 5 गेंदबाजों ने प्रयास किया लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली।