वेस्टइंडीज बनाम भारत: रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट, तीसरे भारतीय बने
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ उनका 700वां शिकार बने हैं। वह ऐसा करने वाले भारत की ओर से सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। आइए उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पहले टेस्ट में छाए अश्विन
इस टेस्ट से पहले अश्विन के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में 25.93 की औसत के साथ 697 विकेट थे। आज उन्होंने पहले सत्र के दौरान तेजनारायण चंद्रपॉल (12) को बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (20) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरे सत्र के दौरान अश्विन ने अलजारी जोसेफ (4) का विकेट लेते हुए अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। उन्होंने 60 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए।
अश्विन 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले तीसरे भारतीय बने
अश्विन भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप को मिलाकर 700 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। बता दें कि अश्विन से पहले अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (707) ये आंकड़ा पार करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन विश्व के 16वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं।
सबसे तेज 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले भारतीय
अश्विन सबसे कम पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कुल 351 पारियों में ये उल्लेखनीय आंकड़ा छूआ है। भारतीयों में उन्होंने कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 389 पारियों में अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए थे। हरभजन की बात करें तो उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 435 पारियों का सहारा लिया था।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 93 टेस्ट की 175 पारियों में 475 से अधिक विकेट ले लिए हैं। वह भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ कपिल देव (619) हैं। वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध अब तक 60 से अधिक टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं।