
पहला वनडे: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुकेश कुमार का डेब्यू
क्या है खबर?
पहले वनडे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम केंसिंग्टन ओवल में आमने-सामने हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। वह हाल ही में टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के जरिए ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथानाजे, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स और गुडाकेश मोटी।
जानकारी
मुकेश के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
मुकेश ने अपने लिस्ट-A करियर में अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें 37.46 की औसत और 5.10 की इकॉनमी रेट के साथ उन्होंने 26 विकेट लिए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं।
हेड-टू-हेड
मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीते हैं 19 वनडे
मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत ने 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 19 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
आखिरी बार जुलाई 2022 में भारत ने क्वींस पार्क ओवल में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था।
उस मैच को भारत ने शिखर धवन की कप्तानी में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 119 रन से जीता था।
वनडे सीरीज
मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीती है पिछली 5 वनडे सीरीज
भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है और 4 में हार का सामना किया है।
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने मेजबान कैरेबियाई टीम के विरुद्ध अपनी पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में अपने घर पर खेलते हुए भारत को 4-1 से हराया था।
आंकड़े
औवल मैदान के आंकड़ों पर नजर
वनडे क्रिकेट में यहां 49 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां 22 बार मैच जीत चुकी है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 25 मुकाबले जीते हैं।
इस मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया गया है। साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 364 रन बना दिए थे।
साल 2000 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 197 रन के स्कोर का बचाव कर चुकी है।