
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 दिसंबर से होनी है। सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने वाली कैरेबियाई टीम टी-20 सीरीज में भी ऐसा ही खेल दिखाने का प्रयास करेगी। टी-20 सीरीज में मेजबान टीम रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में खेलेगी, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश टीम खेलेगी।
आइए खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
बटलर
जोस बटलर बनाम अल्जारी जोसेफ
वनडे सीरीज में 2 पारियों में बटलर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जबकि 1 पारी में उन्होंने अर्धशतक (58*) लगाया था।
वह हर हाल में फॉर्म में वापसी करने का प्रयास करेंगे। उनके सामने नई गेंद से अल्जारी जोसेफ परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने जोसेफ के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 25 गेंदों पर 60 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक प्रारूप में बटलर को आउट नहीं किया है।
लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन बनाम अकील होसेन
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले लियाम लिविंगस्टोन टीम के मैच फिनिशर हैं। उन्हें डेथ ओवर्स में अकील होसेन की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से निपटना पड़ सकता है।
होसेन ने टी-20 क्रिकेट में लिविंगस्टोन को पहले भी परेशान किया है। उन्हें इस कैरेबियाई स्पिनर ने 7 गेंदों में से 2 बार आउट किया है।
टी-20 क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 142.94 है।
रसेल
आंद्रे रसेल बनाम सैम कर्रन
आंद्रे रसेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हो गई है और कई लोगों की निगाहें उन पर होंगी। अंत के ओवरों में वह अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं।
सैम कर्रन उनके सामने चुनौती पेश करने का प्रयास करेंगे।
कर्रन ने रसेल को 5 टी-20 पारियों में से 2 बार आउट किया है, लेकिन इस भिड़ंत में रसेल की स्ट्राइक रेट 245 की रही है।
पूरन
निकोलस पूरन बनाम आदिल राशिद
निकोलस पूरन ने इस साल 8 टी-20 मैचों में 29.37 की औसत और 153.59 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं।
वह आखिरी ओवरों में खूब रन बटोरने के अलावा मिडिल ओवरों में भी बड़े शॉट लगाते हैं। पूरन को टी-20 प्रारूप में आदिल राशिद की लेग स्पिन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है।
राशिद ने 7 टी-20 मुकाबलों में पूरन को 2 बार आउट किया है और इस बीच उन्होंने 40 गेंदों पर सिर्फ 35 रन दिए हैं।