Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: क्रैग ब्रैथवेट ने लगाया अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
(तस्वीर- Twitter/@ICC)

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: क्रैग ब्रैथवेट ने लगाया अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन

Mar 10, 2022
07:57 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 311 रन ही बना सकी है। जवाब में कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर फिलहाल 109 रन से पीछे हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर नक्रमाह बोनर (34*) और जेसन होल्डर (43*) बने हुए हैं। दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

पहली पारी

इंग्लैंड ने बनाया 300 से अधिक का स्कोर

कल के स्कोर 268/6 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड को आज क्रिस वोक्स के रूप में पहला झटका लगा। वह 28 रन बनाकर 284 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हो गए। इसके बाद भी इंग्लैंड का निचला क्रम दूसरे दिन के पहले सत्र में ही सिमट गया। कल शतक लगा चुके जॉनी बेयरस्टो आज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। उन्होंने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए। वेस्टइंडीज से जेडेन सील्स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

बल्लेबाजी

अच्छी शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने गंवाए चार विकेट

जवाब में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 83 रन जोड़े। कैम्पबेल 35 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं ब्रैथवेट ने अपना 24वां अर्धशतक लगाया। वह 55 रन बनाकर 101 के स्कोर पर आउट हुए। मजबूत शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने 127 के स्कोर तक चार विकेट खो दिए। इस बीच शमरह ब्रूक्स (18) और जर्मेन ब्लैकवुड (11) सस्ते में आउट हो गए।

साझेदारी

होल्डर और बोनर ने पारी को संभाला

लगातार विकेटों के गिरने के बीच बोनर और होल्डर ने संभलकर बल्लेबाजी की और दूसरे दिन टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 75 रन जोड़ लिए हैं और टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया है। बोनर ने 103 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ अनुभवी होल्डर 104 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन बना चुकी है।

जानकारी

होल्डर ने पूरे किए 2,500 रन

होल्डर ने अपने 54वें टेस्ट के दौरान अपने 2,500 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के 31वें बल्लेबाज बने हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी

तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 12 ओवरों में 24 रन देकर ब्रैथवेट के रूप में एक विकेट लिया। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने नौ ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया। इनके अलावा क्रिस वोक्स और क्रैग ओवरटन के खाते में भी एक-एक विकेट आया। वहीं स्पिनर जैक लीच कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। उन्होंने 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन खर्च किए।