वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: बेयरस्टो ने लगाया शानदार शतक, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक छह विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड से जॉनी बेयरस्टो (109*) ने शानदार शतक लगाया है और स्टम्प्स तक क्रिस वोक्स (24*) के साथ बने हुए हैं।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज से केमार रोच, जेडन सील्स और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं।
पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
खराब शुरुआत
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही और डेब्यू कर रहे एलेक्स ली (4) और जैक क्रौली (8) सस्ते में सिमट गए। इसके बाद कप्तान जो रूट सिर्फ 13 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए।
वहीं डेनियल लॉरेंस भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 20 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए।
इंग्लैंड ने 48 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के चार बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
शतक
बेयरस्टो ने लगाया शानदार शतक
शुरुआती झटकों के बाद बेयरस्टो ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया और इस दौरान पांचवे विकेट के लिए बेन स्टोक्स (36) के साथ मिलकर 67 रन जोड़े।
इसके बाद बेयरस्टो ने बेन फॉक्स (42) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
फिलहाल वह 216 गेंदों में 109 रन (12 चौके) बनाकर नाबाद हैं।
गेंदबाजी
होल्डर ने की कसी हुई गेंदबाजी
होल्डर ने कसी हुई गेंदबाजी की और 16 ओवरों में 15 रन देकर लॉरेंस और फॉक्स के रूप में दो विकेट लिए। इस बीच उन्होंने नौ ओवर मेडेन फेंके।
होल्डर ने अपने पहले स्पैल में कमाल की गेंदबाजी की और शुरुआती पांच ओवर मेडेन फेंके।
सील्स ने 19 ओवरों में 64 रन देकर दो विकेट लिए।
अनुभवी रोच ने 16 ओवर गेंदबाजी की और 71 रन देकर दो विकेट चटकाए।
लेखा-जोखा
इंग्लिश बल्लेबाजों ने दिखाया संघर्ष
पहले दिन 86 ओवरों का खेल संभव हो पाया जिसमें इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा तक क्रीज पर शतक लगा चुके बेयरस्टो (109*) और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (24*) बने हुए हैं। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 54 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ली है।
पहले सत्र में चार विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष जारी रखा है।