
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 8 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
शाई होप की कप्तानी में कैरेबियाई टीम अपनी चुनौती पेश करेगी, जबकि मेहदी हसन मिराज के नेतृत्व में बांग्लादेशी टीम पलटवार करना चाहेगी।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पिछली 2 वनडे सीरीज जीती है और मेहमान टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी।
इस वनडे सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
दोनों टीमों के बीच वनडे में कड़ा मुकाबला रहा है। अब तक वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें कुल 44 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से दोनों ने 21-21 मैच जीते हैं।
इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
दोनों टीमें कुल 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 6 सीरीज बांग्लादेश ने जीती है और 5 सीरीज में वेस्टइंडीज ने अपना कब्जा जमाया है।
बांग्लादेश
ऐसी है बांग्लादेशी टीम
नजमुल हुसैन शांतो चोट के चलते सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में मेहदी को कप्तान बनाया है।
अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम भी चोट के कारण सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
बांग्लादेशी टीम: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकेर अली, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा।
वेस्टइंडीज
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू लिस्ट-A टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उप-कप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, अमीर जंगू (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
शेड्यूल
8 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद 10 और 12 दिसंबर को क्रमशः दूसरे और तीसरे मुकाबले होंगे।
वनडे सीरीज के तीनों मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारतीय दर्शक इस मैच को फैन कोड ऐप और उनकी वेबसाइट के जरिए लाइव देख सकते हैं। बता दें कि तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होने हैं।