वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश: जेडन सील्स ने दूसरे टेस्ट में की बेहद किफायती गेंदबाजी, बनाए ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में अविश्वसनीय गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। इस बीच वह एक पारी में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए। वह अपने टेस्ट करियर के तीसरे 5 विकेट हॉल से चूक गए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 164 रन पर सिमट गई।
ऐसा रहा सील्स का प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सील्स ने 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन देते हुए 4 उपयोगी विकेट हासिल किए। 23 वर्षीय इस कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को अपना शिकार बनाया। इस बीच उन्होंने 10 ओवर मेडन भी किए। वह 1978 के बाद किसी एक पारी में सबसे किफायती गेंदबाजी (कम से कम 10 ओवर) करने वाले खिलाड़ी बने हैं।
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी सबसे किफायती गेंदबाजी
सील्स ने मैच में 0.31 की इकॉनमी रेट हासिल की। वह वेस्टइंडीज के इतिहास में दूसरे सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ गैरी सोबर्स (इकॉनमी रेट- 0.21, बनाम न्यूजीलैंड, 1956) हैं। विश्व के खिलाड़ियों की बात करें तो उनसे किफायती सिर्फ भारत के बापू नादकर्णी (0.15 और 0.21), पाकिस्तान के माजिद खान (0.30), इंग्लैंड के बॉब व्याट (0.30) और हेडली वेरिटी (0.30) हैं।
उमेश और लियोन की इस सूची में शामिल हुए सील्स
साल 2000 के बाद से सिर्फ तीसरा ऐसा मौका है, जब किसी गेंदबाज ने 0.50 से कम की इकॉनमी रेट से पारी में रन दिए हैं। 21वीं सदी में सील्स से पहले सिर्फ उमेश यादव (0.42) और नाथन लियोन (0.45) ही ऐसा कर चुके हैं।
ऐसा है सील्स का टेस्ट करियर
सील्स ने 2017 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 17 मैचों की 31 पारियों में 21.97 की औसत के साथ 71 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 35 मैच खेले हैं, जिसकी 63 पारियों में 125 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए हैं।