Page Loader
गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत से 156 रन दूर, ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है (तस्वीर: ट्विटर/ @ICC)

गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत से 156 रन दूर, ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल

Jan 27, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 193 रन पर खत्म हो गई। ऐसे में कंगारू टीम को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला। स्टंप्स होने तक कंगारू टीम ने 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (33*) और कैमरून ग्रीन (9*) रन बनाकर नाबाद हैं। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 

पहली पारी में 311 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज दूसरी पारी में सिर्फ 193 रन ही बना पाई। उनका कोई भी बल्लेबाज पारी में अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। किर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 14 ओवर में 5 मेडन ओवर के साथ 3 विकेट अपने नाम किए। नाथन लियोन ने 22 ओवर में 42 रन खर्च किए और 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को 1-1 विकेट मिला।

विकेट

लियोन ने गाबा ने झटके 50 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर लियोन गाबा में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनके अब इस मैदान पर 51 विकेट हो गए हैं। इस मैदान पर उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ शेन वॉर्न 68 और ग्लेन मैक्ग्रा 65 ने लिए हैं। स्टार्क के नाम इस मैदान पर 47 विकेट और कमिंस के नाम यहां 40 विकेट है। सक्रिय खिलाड़ी में हेजलवुड ने यहां 37 विकेट झटके हैं।

झटके 

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके 

तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्हें शुरुआती झटके लगे। उस्मान ख्वाजा 17 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। पहल पारी में कुछ खास नहीं कर पाए मार्नस लाबुशेन दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और 12 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज के लिए 1 विकेट अल्जारी जोसेफ और 1 विकेट जस्टिन ग्रीव्स ने लिए।

खेल

ऑस्ट्रेलिया ने 289 रन पर कर दी थी पारी घोषित 

इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही थी। 54 रन तक कंगारू टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद ख्वाजा (75) और एलेक्स कैरी (65) ने ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी को संभाला। कमिंस ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और अपना अर्धशतक (64) पूरा किया। वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 289 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी।