
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी-20 मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है।
कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श होंगे और वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमेन पॉवेल के हाथ में होगी।
वनडे सीरीज में कैरिबियन टीम को 3-0 से हार मिली थी। ऐसे में वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है वेस्टइंडीज टीम
टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ऐसे में टीम मजबूत नजर आ रही है। आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हाल ही में इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और अकील होसेन।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के भी कई स्टार खिलाड़ियों ने सीरीज में वापसी की है। डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
ऐसे में वेस्टइंडीज को इन खिलाड़ियों से पार पाने में थोड़ी मुश्किल होगी। कप्तान मार्श भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
हेड टू हेड
ऐसे रहे हैं दोनों टीम के बीच आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच काफी कांटे की टक्कर रही है। अब तक दोनों टीम के बीच 19 मैच खेले गए हैं।
9 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की सरमजीं पर दोनों टीम के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं।
4 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है और सिर्फ 1 मैच वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
मार्श ने पिछले 5 मैच में 86.33 की उम्दा औसत के साथ 259 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 170.39 की रही है।
पूरन ने पिछले 10 मैच में 157 की स्ट्राइक रेट और 32.5 की औसत से 325 रन बनाए हैं।
किंग के बल्ले से पिछले 10 मैच में 138.46 की स्ट्राइक रेट से 288 रन निकले हैं। एबॉट ने पिछले 5 मैच 9 विकेट लिए हैं। होसेन के नाम पिछले 6 मैच में 11 विकेट निकले हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिश और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, डेविड वार्नर (कप्तान) और रोवमैन पॉवेल।
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और गुडाकेश मोती।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच 9 फरवरी (शुक्रवार) को होबार्ट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।