जिम्बाब्वे दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम घोषित, शैनन गेब्रियल की हुई वापसी
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल की वापसी हुई है। उनके अलावा गुडाकेश मोती और जोमेल वारिकन के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों को मौका मिला है। आइए वेस्टइंडीज की टीम पर नजर डालते हैं।
गेब्रियल जिम्बाब्वे की परिस्थितियों से वाकिफ हैं- चयनकर्ता हेन्स
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने टीम चयन को लेकर कहा, "हमने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दो बाएं हाथ के स्पिनरों को शामिल किया है। जेडन सील्स के अनुपलब्ध होने के कारण हमने फैसला किया है कि गेब्रियल उस भूमिका को भरने में सक्षम होंगे।" उन्होंने कहा, "गेब्रियल एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो 10 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और उन्हें जिम्बाब्वे की परिस्थितियों का ज्ञान है।"
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
34 वर्षीय गेब्रियल ने अपना पिछला टेस्ट नवंबर 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 56 टेस्ट में 161 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर मोती ने इकलौता टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ जून 2022 में खेला था और कोई विकेट नहीं खेल सके थे। टीम में शामिल किए गए वारिकन ने अपना पिछला टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था। वह 13 टेस्ट में 41 विकेट ले चुके हैं।
ये खिलाड़ी नहीं है टीम का हिस्सा
जेडन सील्स घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सील्स ने 10 टेस्ट में 37 विकेट लिए हैं। एंडरसन फिलिप भी चोट के कारण अनुपलब्ध थे। तेज गेंदबाज फिलिप ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं और उनमें तीन विकेट लिए हैं। शमराह ब्रूक्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रूक्स का प्रदर्शन खराब रहा था।
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम और वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 4 फरवरी को हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 12 फरवरी से खेला जाएगा। ये दोनों टेस्ट क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, तेजनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रेमन रीफर, केमार रोच, डेवोन थॉमस और जोमेल वारिकन।