
दूसरा टेस्ट: जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज ने ली 18 रन की बढ़त, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया है।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सिर्फ 115 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।
जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाकर 18 रन की बढ़त ले ली है।
पहला दिन
कैसा रहा पहला दिन?
पहले बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की पूरी टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इनोसेंट काइया ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए।
मोती के अलावा वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ को एक विकेट मिला।
पहला दिन समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 133 रन बनाए और उनको 4 झटके लगे। ब्रैंडन मावुता ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
बल्लेबाजी
रेमन रेफर ने वेस्टइंडीज के लिए जड़ा अर्धशतक
वेस्टइंडीज के रेमन रेफर ने 86 गेंद का सामना करते हुए 53 रन की पारी खेली। इसके बाद वह रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनका टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा अर्धशतक है।
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के 7 रन बनाकर आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए रेफर ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। चंद्रपॉल ने 77 गेंद में 36 रन बनाए।
प्रदर्शन
मोती ने की शानदार गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज मोती ने टेस्ट करियर में पहली बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 37 रन खर्च किए।
ये किसी भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज का जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
मोती ने मिल्टन शुम्बा (3), तफदज्वा सिगा (0), क्रेग एर्विन (22), वेलिंगटन मसाकाद्जा (1), मावुता (1), विक्टर न्याउची (2) और चिवांगा (6) के विकेट अपनी झोली में डाले।
करियर
कैसा रहा है मोती का करियर
मोती ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने तीन मैचों में 18.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।
पहले मैच में उन्होंने (2/110) और (4/50) के आंकड़े दर्ज किए थे।
मोती ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.77 की औसत से 123 विकेट लिए थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में चार मैच खेले हैं और 16.75 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं।