दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल की लगभग 4 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर रोस्टन चेज भी वनडे टीम में वापस लौटे हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाज जेडेन सील्स घुटने की सर्जरी के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
2019 वनडे विश्व कप के बाद टीम में लौटे गेब्रियल
34 वर्षीय गेब्रियल ने अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में खेला था। उन्होंने नवंबर 2022 में सुपर-50 कप में 7 मैचों में 15 विकेट लिए थे। वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने अब तक 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 34.36 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
वनडे और टी-20 टीम से जुड़ी अहम जानकारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि घुटने की सर्जरी के परिणामस्वरूप जेडेन सील्स चयन के लिए अनुपलब्ध थे और एंडरसन फिलिप मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं। तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप पहली बार वनडे टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि रोवमैन पॉवेल टी-20 टीम का नेतृत्व करेंगे और वनडे में उपकप्तान होंगे। ऑलराउंडर काइल मेयर्स टी-20 टीम में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ। टी-20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।
16 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज की टीम 16 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। इसके बाद 18 और 21 मार्च को वनडे सीरीज के अगले दो मैच खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 25 मार्च से होनी है। दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 26 और 28 मार्च को होने हैं। वनडे सीरीज के मैच बफेलो पार्क और सेनवेस पार्क में खेले जाएंगे, जबकि टी-20 सीरीज के मैच सुपरस्पोर्ट पार्क और वांडरर्स स्टेडियम में होने हैं।
इस खबर को शेयर करें