तीसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर वेस्टइंडीज ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप, बने ये रिकॉर्ड

एंटिगा में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। रविवार को हुए मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए वानिन्दु हसरंगा और ऐशन भंडारा के अर्धशतक की मदद से 274/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज ने डेरेन ब्रावो की शतक की बदौलत 49वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 39 के स्कोर तक वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर गए तब ब्रावो बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शाई होप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े और टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। ब्रावो ने 132 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली और वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने वनडे में 3,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के कुल 13वें बल्लेबाज बने।
शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप ने 72 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 64 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपना 19वां अर्धशतक लगाया और 3,500 रनों के आंकड़े को छूआ। यह उनका लगातार छठवीं वनडे पारी में 50 से अधिक का स्कोर था और वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले गॉर्डन ग्रीनिज और क्रिस गेल ऐसा आकर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 42 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया और वनडे करियर में 2,500 रनों के आंकड़े को छूआ।
पहले खेलते हुए श्रीलंका से दनुष्का गुणतिलका और दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका के विकेटों का पतझड़ लग गया और टीम ने 151 के स्कोर तक छह विकेट खो दिए। सातवें विकेट के लिए हसरंगा (80*) और भंडारा (55*) ने 123 रन जोड़कर 275 का लक्ष्य दिया। जवाब में डेरेन ब्रावो (102) ने अपना चौथा शतक लगाकर मैच अपने पक्ष में किया। पोलार्ड (53*) और होप (64) ने अर्धशतक लगाए।