
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज ने 16 जून से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है।
क्रेग ब्रैथवेट की अगुआई में विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस, बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती और तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप के रूप में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
थॉमस और मोती वेस्टइंडीज के लिए पहले ही व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन फिलिप ने अभी तक किसी भी प्रारूप में पदार्पण नहीं किया है।
जानकारी
टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं होल्डर
इस टेस्ट सीरीज में सीनियर ऑलराउंडर जेसन होल्डर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) से ब्रेक का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
CWI ने बयान में कहा, "ऑलराउंडर जेसन होल्डर चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उनके द्वारा आराम और रिकवरी के किए गए अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। इसलिए वह बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी प्रारूप में नहीं खेलेंगे।"
टीम
रोच, ब्रूक्स और वीरासामी भी नहीं हैं टीम का हिस्सा
टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज केमार रोच भी शामिल नहीं है, जो इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलते समय चोटिल हो गए थे और अब उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। CWI ने आगे कहा, "अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें टेस्ट टीम में 13वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाएगा।"
इसके अलावा शमराह ब्रूक्स और वीरासामी परमौल को भी कैरेबियाई टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
टीम और कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम और टेस्ट कार्यक्रम
वेस्टइंडीज 16 जून से एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद सीरीज की दूसरा और आखिरी टेस्ट 24 जून से सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जानी है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमाह बोनर, जॉन कैंपबेल, जोशुआ डासिल्वा, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, जेडन सील्स और डेवोन थॉमस।
रिजर्व: टैगनरेन चंद्रपॉल और शेरमोन लुईस।
न्यूजबाइट्स प्लस
WTC 2021-23 में अब तक दो टेस्ट ही जीत सकी है वेस्टइंडीज
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र की अंक तालिका में वेस्टइंडीज (अंक प्रतिशत- 35.71) छठे स्थान पर मौजूद है।
कैरेबियाई टीम ने अब तक सात में से दो मैच जीते हैं जबकि तीन हार (ड्रॉ-2) झेली है।
दूसरी तरफ बांग्लादेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह अंतिम नौवें स्थान पर है।
बांग्लादेश (अंक प्रतिशत- 16.66) ने अब तक आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को एक में जीत और सात में हार मिली है।