पहला वनडे: वेस्टइंडीज की पारी 114 रन पर सिमटी, कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच के वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कैरेबियाई टीम से कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि भारत से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने महज 6 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। आइए वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स महज 2 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पारी के तीसरे ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद एलिक एथानाजे (22) और ब्रैंडन किंग (17) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज ने शुरुआती 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।
होप ने बनाए सर्वाधिक 43 रन
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच होप ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। वनडे टीम में वापसी करने वाले शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हो गए। कैरेबियाई टीम से ज्यादातर बल्लेबाजों ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
कुलदीप ने झटके 4 विकेट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए डोमिनिक ड्रेक्स (3) को LBW करते हुए अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने यानिक कैरिया (3), जेडेन सील्स (0) और होप (43) को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने महज 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 6 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 2 ओवर मेडन भी किए।
ऐसा रहा अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन
अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 6 ओवर में 37 रन देते हुए 3 विकेट लिए। हार्दिक ने सिर्फ 3 ओवर किए, जिसमें 17 रन देते हुए मेयर्स के रूप में इकलौता विकेट चटकाया। अपना वनडे डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार ने 5 ओवर में 22 रन देते हुए 1 विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर के हिस्से में भी 1 सफलता आई। उमरान मलिक कोई विकेट नहीं ले सके।