पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मी
एक हफ्ते में पाकिस्तान दौरे पर पहुंच रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कैरेबियन टीम 09 दिसंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और कराची में अपना बेस बनाएगी। टी-20 और वनडे सीरीज के मैचों का आयोजन कराची के ही नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। पाकिस्तान में 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को मेहमान टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।
तैनात किए जाएंगे 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मी
कराची पुलिस सेक्योरिटी डिवीजन के 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मी जिसमें 800 स्पेशल सेक्योरिटी यूनिट के कमांडो भी शामिल होंगे को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षादल में महिला कमांडो और अन्य एजेंसियों के लोग भी शामिल रहेंगे। सुरक्षाकर्मी कराची स्टेडियम, एयरपोर्ट, रास्तों, होटल और अन्य जगहों पर तैनात रहेंगे। जिन जगहों को संवेदनशील माना जाएगा वहां पर शार्प शूटर्स को भी तैनात किया जाएगा जो लगातार निगरानी करेंगे।
स्टेडियम के आस-पास की गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
स्टेडियम के करीब एक बस भी लगाई जो आधुनिक तकनीकों से युक्त होगी और इससे स्टेडियम के आस-पास के इलाकों पर निगरानी रखी जाएगी। पार्किंग से लेकर स्टेडियम तक जाने के लिए दर्शकों को शटल सेवा भी दी जाएगी। स्पेशल वीपेंस एंड टैक्टिस (SWAT) टीम जिसमें बेहतरीन ट्रेनिंग वाले कमांडो रहेंगे को अलर्ट पर रखा जाएगा और वे किसी भी मुश्किल हालात से निपटने के काम आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज ICC सुपर लीग का हिस्सा होगी जिसे 2023 में होने वाले विश्व कप के क्वालिफिकेशन के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान इस समय तालिका में सातवें जबकि वेस्टइंडीज आठवें पायदान पर है।
वेस्टइंडीज के ये प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं दौरे का हिस्सा
वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस दौरे के लिए आराम दिया जा रहा है। होल्डर के अलावा फैबियन ऐलन और ओबेद मैककॉय चोट और रिहैब के कारण इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। इनके अलावा एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बता दें ये चारों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।
ऐसा है दौरे का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम 09 दिसंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और सीरीज के सारे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 13 दिसंबर। दूसरा टी-20: 14 दिसंबर। तीसरा टी-20: 16 दिसंबर। पहला वनडे: 18 दिसंबर दूसरा वनडे: 20 दिसंबर। तीसरा वनडे: 20 दिसंबर।