दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के चलते वेस्टइंडीज पर लगा जुर्माना
डेरेन सैमी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। हार के अलावा भी कैरिबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के चलते मेजबान टीम पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक भी काटे गए हैं। बता दें यह WTC के पहले चक्र के अंतर्गत आखिरी टेस्ट सीरीज थी।
टीम पर लगा 60 प्रतिशत जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टेस्ट में निर्धारित समय तक तीन ओवर कम फेंके, जिसके चलते मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टीम पर लगाए गए आरोपो को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
वेस्टइंडीज के काटे गए छह अंक
वहीं आर्टिकल 16.11.2 के अनुसार, ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत हुए मैच में टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए दो अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन, वेस्टइंडीज के कुल अंकों में से छह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम 26.9 प्रतिशत अंको के साथ WTC की अंक तालिका में आठवें पायदान पर हैं। तालिका में वेस्टइंडीज की टीम के 194 अंक हैं।
ऐसे जीता दक्षिण अफ्रीका ने मैच
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए डीन एल्गर (77) और क्विंटन डिकॉक (96) के अर्धशतकों की बदौलत 298 रन बनाए। जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आई और सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। अच्छी बढ़त हासिल करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 158 पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में केशव महाराज ने हैट्रिक लगाई।